चाहमान या चौहान वंश
- चौहान वंश का संस्थापक वासुदेव था इस वर्ष की प्रारंभिक राजधानी अहिच्छत्र थी बाद में अजयराज द्वितीय ने अजमेर नगर की स्थापना की ओर उसे राजधानी बनाया।
- इस वंश का सबसे शक्तिशाली शासक अर्णोराज के पुत्र विग्रहराज चतुर्थ विसलदेव 1153 से 1163 ईस्वी हुआ।
- हरिकेली नामक संस्कृत नाटक के रचयिता विग्रहराज चतुर्थ था।
- सोमदेव, विग्रहराज चतुर्थ के राजकवि थे उन्होंने ललित विग्रहराज नामक नाटक लिखा।
- अड़ाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद शुरू में विग्रहराज चतुर्थ द्वारा निर्मित एक विद्यालय था।
- पृथ्वीराज तृतीय इस वंश का अंतिम शासक था।
- चंदवरदाई पृथ्वीराज तृतीय का राजकवि था, जिसकी रचना पृथ्वीराज रासो है।
- रणथंभौर के जैन मंदिर का शिखर पृथ्वीराज तृतीय ने बनवाया था।
- तराइन का प्रथम युद्ध 1191 ईस्वी में हुआ जिसमें पृथ्वीराज तृतीय की विजय एवं मोहम्मद गौरी की हार हुई।
- तराइन का द्वितीय युद्ध 1192 ईस्वी में हुआ जिसमें मोहम्मद गौरी की विजय एवं पृथ्वीराज तृतीय की हार हुई।